नमस्कार, पहले मैं अपना परिचय देना चाहती हूँ। में एक २१ वर्ष कि लड़की हूँ और मेरा जन्म अमरीका में हुआ था। लेकिन, में हर साल अपने माँ और बहन के साथ हिंदुस्तान जाया करती थी। वहाँ गुर्गओं में मेरी नानी और नाना रहते है। मेरा भाई परिवार के साथ दिल्ली में अलकनंदा में है।
मेरा परिचय कम उमर में ही हिंदी फिल्मों और भारतीय समाज से हुआ था। मेरी माँ हमेशा चाहती थी कि में हिंदी सीखू, इस्सी लिए मे आज इस क्लास में खूब परिश्रम करके अपनी हिंदी बोलने, लिखने, पढने जादा बहतर बनाऊंगी।
यह था मेरा परिचय अग्ले पोस्ट मे मैं अप्ने विचारो के बारे मे मैं बात करूंगी। अगर आप मे से किस्सी को कुछ पूछ ना हो तो मैं उस पे लिखूँगी।
अभी के लिए मेरा आदर पूर्वक नमस्कार।
गुरुवार, 6 सितंबर 2007
सदस्यता लें
संदेश (Atom)